Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

परीक्षा में शॉर्टकट शब्दों के चक्कर में पिछड़ रहे सीबीएसई के बच्चे


शॉर्टकट शब्दों के चक्कर में पिछड़ रहे सीबीएसई के बच्चे

सर्वे में सामने आई ये बातें

45 से 50 फीसदी से अधिक छात्र शॉर्टकट में उत्तर लिखते हैं

40 शब्दों के उत्तर एक शब्द में दे देते हैं अधिकतर छात्र

एसएमएस और वाट्सऐप वाले शब्दों का इस्तेमाल उत्तर देने में किया जा रहा

सीबीएसई के 50 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तर लिखने में संक्षिप्त (शॉर्ट) शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें कई ऐसे शब्द होते हैं, जिन्हें परीक्षक भी नहीं समझ पा रहे। दसवीं और 12वीं की परीक्षा देनेवाले विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका की जांच में यह निष्कर्ष निकला है। स्कूल नोटबुक और वार्षिक परीक्षा के अलावा छात्र बोर्ड परीक्षा में भी संक्षिप्त शब्द यानी एसएमएस और वाट्सऐप वाले शब्दों का इस्तेमाल उत्तर में कर रहे हैं। इस कारण परीक्षा उनके अंक कट रहे हैं। बोर्ड ने 2018 2019 और 2022 में इससे संबंधित सर्वे कराया था।

इसकी रिपोर्ट बोर्ड ने हाल ही में स्कूलों को भेजा है। सर्वे में बिहार के सभी जिलों के स्कूलों को शामिल किया गया। इसमें 30 से 35 हजार बच्चों की उत्तर पुस्तिका में उत्तर शॉर्ट शब्द या एसएमएस वाले शब्दों में लिखे मिले थे। सीबीएसई की मानें तो प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले और मोबाइल का इस्तेमाल करनेवाले छात्र अधिक गलती कर रहे हैं इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्र उत्तरपुस्तिका में शॉर्ट शब्दों का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं।

इन संक्षिप्त शब्दों का छात्र खूब कर रहे इस्तेमाल

you को u लिखते हैं, why को Y, am को M, Thanks को thx लिख रहे हैं। वहीं बिकॉज को बीसी, बाइ दी वे बीटीडब्ल्यू, डायरेक्ट मैसेज डीएम, आई डोंट नो-आईडीके, इन माई ओपिनियन आईएमओ, इन रियल लाइफ आईआरएल, जस्ट किडिंग-जेके लेट मी नो-एलएमके, नो बिग आइडिया-एनबीओ, प्रोब्लम पीआरओबी लिखकर काम चलाते हैं। “

बोर्ड ने ये सुझाव दिए

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version