आज सीबीएसई 10 वीं के आ सकते हैं नतीजे
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के 10 वीं का परिणाम तैयार कर लिया है । 21 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे इसके परिणाम जारी किए जा सकते हैं , जो उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे । 24 मई को समाप्त हुई इस परीक्षा में 2116209 छात्र भाग लिए थे ।
सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना के कारण सत्र 20201-22 के लिए परीक्षाओं को दो बार कराने का निर्णय लिया था । बोर्ड ने पाठ्यक्रम को दो बराबर हिस्सों में विभाजित किया था । 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम की परीक्षा टर्म – वन में नवंबर – दिसंबर 2021 में हुई थी । ये परीक्षा बहुविकल्पीय थी । टर्म टू की परीक्षा भी 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर अप्रैल – जून 2022 में हुई । ये परीक्षा विवरणात्मक थी बोर्ड जुड़े सूत्रों के मुताबिक , परिणाम 50-50 प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार किया गया है । दोनों टर्म के बराबर अंक जोड़े गए हैं । किसी भी टर्म की अलग से मार्कशीट जारी नहीं की जाएगी । हालांकि , बोर्ड ने अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है ।
सीबीएसई के एक अधिकारी ने बताया कि 10 वीं के छात्र जब अपना परिणाम पत्र डिजिलाकर से डाउनलोड करेंगे , तो उनके परिणाम में आंतरिक मूल्यांकन के अंकों के साथ प्रायोगिक परीक्षा , प्रोजेक्ट टर्म – वन और टर्म – टू के अंकों की जानकारी दी जाएगी ।