Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

सीबीएसई 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एक जनवरी से होंगे


सीबीएसई 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एक जनवरी से होंगे

लखनऊ: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीबीएसई से पहले सीआईएससीई बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी किया था। सीबीएसई की वर्ष 2024 की लिखित बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से प्रस्तावित हैं। इससे पहले बोर्ड संचालित सभी विद्यालयों को प्रैक्टिकल निर्धारित समय से पूरे कराने होंगे।

इसके लिए बोर्ड ने एक जनवरी से 15 फरवरी तक की तारीख तय कर दिशानिर्देश विद्यालयों को भेज दिए हैं। प्रैक्टिकल कराने के साथ ही बोर्ड के पोर्टल पर प्रैक्टिकल के अंकों को भी अपलोड करना होगा। बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब सभी स्कूलों में प्रैक्टिकल की तैयारियां शुरू कर दी घई हैं। इस वर्ष की परीक्षा के लिए हाईस्कूल और इंटर में तकरीबन 30 हजार छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।

बीस और तीस अंकों के प्रैक्टिकल

बोर्ड द्वारा प्रैक्टिकल के लिए अलग-अलग विषयों के लिए 20, 30 और 50 अंक तय किए गए हैं। 15 फरवरी तक सभी स्कूलों को प्रोजेक्ट और इंटरर्नल असेसमेंट जमा करने होंगे। स्कूलों ने नोटिफिकेशन आने के बाद छात्र – छात्रों को प्रोजेक्ट सबमिट करने के लिए समय सीमा देनी शुरू कर दी है।

बोर्ड ने वर्ष 2024 की प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। सभी विद्यालयों को तय सीमा में प्रैक्टिकल कराने के निर्देश दिए गए हैं। जल्दी ही परीक्षकों के नाम भी तय हो जाएंगे। जावेद अहमद खान, सिटी कोऑर्डिनेटर, सीबीएसई

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version