पहली बार सीबीआई जांच से घिरे तीन राज्य विश्वविद्यालय
लखनऊ:- कुलपति के रूप में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिरे प्रो. विनय पाठक की वजह से प्रदेश के तीन राज्य विश्वविद्यालय पहली बार सीबीआई का जांच सामना कर रहे हैं। इन तीनों विश्वविद्यालयों में इस समय सीबीआई का खौफ पसरा हुआ है। एक बार एसटीएफ के सामने अपना बयान दर्ज करा चुके इन विश्वविद्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी अलग तरह की दुविधा में हैं। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर का कुलपति बनाए जाने से पहले प्रो. विनय पाठक लखनऊ के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति रहे। इन्हीं दोनों विश्वविद्यालयों में पूर्णकालिक कुलपति के तौर पर कार्य करते हुए उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि आगरा और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विवि लखनऊ के कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला। भाषा विश्वविद्यालय में उनका कार्यकाल बहुत थोड़े समय का रहा, जबकि आगरा विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार उन्होंने एक वर्ष से ज्यादा समय तक संभाला। उनके विरुद्ध दर्ज भ्रष्टाचार का ताजा मामला भी सीधे तौर पर आगरा विश्वविद्यालय से ही संबंधित है। हालांकि एसटीएफ ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए उन तीनों विश्वविद्यालयों को शामिल कर लिया, जहां प्रो. पाठक ने कुलपति का पदभार संभाला।
केन्द्रीय एजेंसी से पहली बार हो रही जांच
पद पर रहते हुए किसी कुलपति के विरुद्ध इस तरह गंभीर आपराधिक धाराओं में एफआईआर होने की भी यह अनोखी घटना है। पूर्व में कई कुलपतियों के विरुद्ध जांच हुई है, लेकिन उस दौरान उन्हें कार्य से विरत कर दिया गया था। विश्वविद्यालय अधिनियम के तहत जांच बैठाए जाने के बाद आरोप सिद्ध पाए जाने पर कुलपतियों की बर्खास्तगी भी हुई लेकिन सीबीआई से जांच कराए जाने की नौबत पहली बार आई है। कई बार गंभीर शिकायतें मिलने पर कुलपतियों से इस्तीफा लिया जाता रहा है। राज्य विश्वविद्यालयों के एक अवकाश प्राप्त कुलसचिव ने दावा किया कि इससे पहले किसी कुलपति के विरुद्ध सीबीआई ने जांच नहीं की थी। विश्वविद्यालयों के मामले की जांच आमतौर पर एसआईटी या विजिलेंस के स्तर से होती रही है।
बता दें कि इस मामले में कई बार एसटीएफ टीम ने पूछताछ की है अब आगे की पूछताछ केन्द्रीय एजेंसी करेगी।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat