प्रदेश में जातीय जनगणना शुरू, दो चरणों में होगा काम, आर्थिक आंकड़े भी जुटाएंगे।

02 लाख से ज्यादा कर्मचारी इस काम में लगाए गए, 2.5 करोड़ से अधिक परिवारों तक पहुँचेंगे

पटना:- बिहार में जाति आधारित जनगणना का काम शनिवार से शुरू हो गया। यह दो चरणों में कराई जाएगी। पहले चरण में सात से 21 जनवरी तक मकानों और परिवारों की गिनती का काम होगा। दूसरा चरण अप्रैल में होने की संभावना है जिसमें जाति आधारित गणना के साथ आर्थिक स्थिति से जुड़े आंकड़े भी जुटाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को वैशाली जिले के गोरौल स्थित हरसेर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने गृहस्वामी शिवशरण पासवान और मनोज पासवान के घर के पास के खंभे पर 01 लिखवाकर जनगणना की शुरुआत की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जाति गणना के साथ- साथ लोगों की आर्थिक स्थिति का भी अध्ययन करें।

मुख्यमंत्री ने कहा, गणना की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भी भेजी जाएगी। केंद्र सरकार की जिम्मेदारी पूरे देश को विकसित करने की है। उन्होंने कहा, सभी पार्टियों की सहमति से गणना का काम शुरू हुआ है। केंद्र सरकार से भी गणना कराने का आग्रह किया था लेकिन वे तैयार नहीं हुए।

उधर, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा, जनगणना के बाद हमारे पास सही वैज्ञानिक आंकड़ा होगा। उसी हिसाब से बजट का स्वरूप बनेगा, उसी के अनुरूप योजनाएं बनेंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा गणना नहीं कराना चाहती थी। इस पर भाजपा ने कहा कि विधानसभा और विधान परिषद में जातीय जनगणना का उसने समर्थन किया था।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा, इस काम पर करीब पांच सौ करोड़ रुपये खर्च की जा सकती है। होने का अनुमान है। यह राशि बिहार आकस्मिकता निधि से दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर इस राशि में बढ़ोतरी

पहला चरण:


● यह चरण सात से 21 जनवरी तक चलेगा। इसमें मकानों और परिवारों की गिनती की जाएगी।
● इन 15 दिनों तक मकान पर संख्या अंकित करने का काम होगा।
● झुग्गियों और सड़क किनारे रहने वाले किसी भी तरह के आश्रय स्थलों की गिनती होगी

दूसरा चरण:


● अप्रैल में होने की संभावना।
● इसमें जाति की गिनती समेत अन्य जानकारी एकत्र की जाएगी

“जाति आधारित गणना से पता चल सकेगा कि समाज में कितने गरीब हैं और उन्हें कैसे आगे बढ़ाना है। यह देशभर के लोगों के आर्थिक विकास के लिए जरूरी है।”
-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply