ख़बरों की ख़बर

शिक्षकों ने मांगा कैशलेस सुविधा का लाभ


शिक्षकों ने मांगा कैशलेस सुविधा का लाभ

कानपुर:- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) ने शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) कार्यालय के बाहर धरना दिया। शिक्षक विधायक राज बहादुर सिंह चंदेल की अध्यक्षता में हुए धरने में वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों की सेवा नियमावली एवं सम्मानजनक भुगतान की मांग की गई। इसके लिए 31 जुलाई से प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

प्रदेशीय मंत्री अवधेश कुमार ने कहा कि 22 लाख राज्य कर्मचारियों की तरह शिक्षकों को कैशलेस इलाज दिया जाए। मंडलीय अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को 15 हजार प्रति माह मानदेय दिया जाए। प्रांतीय मंत्री रंजीत सिंह, आरपी अवस्थी, सर्वेश तिवारी, वाईके वर्मा, मोहम्मद हबीब, एनपीएस गौर, श्रीनारायण मिश्र, मनोज कुमार ठाकुर और आलोक मिश्र आदि मौजूद थे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button