बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

फर्जीवाड़ा कर पाई नौकरी, दो शिक्षिकाओं पर होगा केस


सोनभद्र:- शैक्षिक प्रमाण पत्रों में हेरफेर कर फर्जी तरीके से माध्यमिक शिक्षा विभाग में नौकरी कर रही दो महिला शिक्षिकाओं का भंडाफोड़ हुआ है। विंध्याचल मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक की जांच में इसकी पुष्टि के बाद डीआईओएस ने दोनों के विरुद्ध रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराने की तहरीर दी है। पुलिस ने घटनास्थल भदोही का बताते हुए केस दर्ज करने के लिए उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा है।

जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर ने बताया कि रायपुर थाना क्षेत्र के सराय गांव निवासी धर्मेंद्र यादव ने सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद लखनऊ को मार्च 2021 में शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया था कि राजकीय बालिका हाईस्कूल सरईगढ़ में तैनात शिक्षिका सुमन सिंह और मंजू सिंह की नियुक्ति फर्जी है सचिव ने मामले की जांच संयुक्त शिक्षा निदेशक विंध्यांचल मंडल को सौंपी थी। जांच पर पता चला कि गृह विज्ञान की शिक्षिका आजमगढ़ निवासी मंजू यादव पुत्री वंशराज यादव और सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका वाराणसी निवासी सुमन सिंह पुत्री कल्लू सिंह की नियुक्ति 2016 में भदोही में हुई थी। नियुक्ति के ठीक 72 दिन बाद दिसंबर 2016 में ही दोनों ने अपना तबादला सोनभद्र के राजकीय बालिका हाई स्कूल सरईगढ़ में करा लिया। डीआईओएस ने बताया कि फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी हासिल करने वाली दोनों शिक्षिकाओं के खिलाफ रायपुर थाने में तहरीर दी गई है। वर्तमान में एक शिक्षिका स्थानांतरण करा चुकी है। इस संबंध में रायपुर थानाध्यक्ष प्रणय प्रसून श्रीवास्तव ने कहा कि तहरीर मिली है लेकिन घटना स्थल भदोही का है इस बारे में डीआईओएस को अवगत उच्चाधिकारियों को जैसा निर्देश होगा उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button