ख़बरों की ख़बर

रेलवे परीक्षार्थियों को भड़काने के आरोप में “खान सर पटना वाले” पर केस दर्ज, जाने….कौन हैं पटना वाले खान सर,


आरआरबी एनटीपीसी रेलवे ग्रुप डी एग्जाम:- पटना वाले खान सर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन पर रेलवे भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को हिंसक प्रदर्शन के लिए उस उकसाने का आरोप लगा है। आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के छात्रों को भड़काने के आरोप में उन पर केस दर्ज किया गया है।

हालांकि उन्होंने अभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। खान सर दरअसल ऑनलाइन कोचिंग की दुनिया में बेहद चर्चित नाम हैं। जीएस के टॉपिक को देसी अंदाज में समझाने के लिए खान सर बिहार-यूपी समेत संपूर्ण देश में मशहूर हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल खान जीएस रिसर्च सेंटर (Khan GS Research Center) पर करंट अफेयर्स जीएस विषय पर वीडियो बना कर डालते डालते रहते हैं। उनके यूट्यूब चैनल खान जी एस रिसर्च सेंटर में करीब 14 मिलियन (एक करोड़ 40 लाख) से अधिक सब्सक्राइबर्स जुड़ चुके हैं

ऑनलाइन टीचिंग की दुनिया में चर्चित चेहरा

प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग की दुनिया में खासी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके वीडियो पर 50-50 लाख तक व्यूज आ जाते हैं। कुछ एक वीडियो तो ऐसे हैं जिन्हें एक करोड़ लोगों ने देखा है। ट्विटर पर इनके 04 लाख से अधिक और स्टाग्राम पर 1.5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। इसके अलावा खान सर के नाम से प्रतियोगी परीक्षाओं की कई पुस्तकें भी निकलती हैं। हालांकि यूट्यूब पर मशहूर होने से पहले वह कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाते भी थे लेकिन लॉकडाउन में संस्थान बंद होने के बाद वह ऑनलाइन क्लास लेने लगे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button