बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

फर्जी दस्तावेजो के सहारे नौकरी हासिल करने वाले शिक्षक पर केस, कई लोगों पर हो चुकी है कार्रवाई , अब तक 109 फर्जी शिक्षक आये है पकड़ में


फर्जी दस्तावेजो के सहारे नौकरी हासिल करने वाले शिक्षक पर केस, कई लोगों पर हो चुकी है कार्रवाई , अब तक 109 फर्जी शिक्षक आये है पकड़ में

हाल में ही पकड़ एक अच्छे फर्जी शिक्षक अभी एक पर कार्यवाई

बीईओ की तहरीर पर भवानीगंज थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

सिद्धार्थ नगर:- फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी हासिल करने के मामले में बर्खास्त शिक्षक पर बीईओ की तहरीर पर भवानीगंज थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। हालांकि छह फर्जी शिक्षकों में डेढ़ माह में विभाग एक शिक्षक पर ही मुकदमा दर्ज करा पाई है। केस दर्ज होने के बाद अन्य की बेचैनी बढ़ गई है।

फर्जीवाड़ा करने शिक्षक बनने वाले 6 शिक्षक डेढ़ माह पूर्व पकड़ में आए थे। जांच में पाया गया कि यह लोग फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे थे। जांच के बाद सभी छह लोगों को बर्खास्त करते हुए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को केस दर्ज कराने के लिए आदेश हुआ था। मगर विभागीय कार्रवाई शिथिल नजर आ रही है। जबकि पुलिस मामले को लेकर एक्टिव है। बर्खास्त शिक्षकों से धन की रिकवरी की कार्रवाई के लिए पुलिस विभाग की ओर से दो बार पत्राचार भी किया गया। बीईओ डुमरियागंज की तहरीर पर भवानीगंज पुलिस ने रोहित कुमार त्रिपाठी सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगलीपुर की ओर से नियुक्ति में प्रस्तुत अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया

आरोपी मूल रूप से निवासी मेहदवरी कॉलोनी पोस्ट शिवकुटी जनपद प्रयागराज का स्थाई निवासी है । ऐसे भवानीगंज बीईओ की तहरीर पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

अब तक पकड़ में आ चुके हैं 109 फर्जी शिक्षक:-

कार्यवाही का दौर वर्ष 2017-18 से शुरू हुआ इसके बाद फर्जीवाड़ा करने वालों की सूची लंबी होती गई अब तक 109 फर्जी शिक्षक पकड़ में आ चुके हैं अगर विभाग कार्रवाई और जांच में तेजी लाए तो बड़ी संख्या में फर्जी शिक्षक पकड़ में आएंगे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button