TGT-2011 // दस साल से लिखित परीक्षा परिणाम के इंतजार में अभ्यर्थी, TGT 2011 की भर्ती अब तक नहीं हो पाई पूरी

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

TGT-2011 // दस साल से लिखित परीक्षा परिणाम के इंतजार में अभ्यर्थी, TGT 2011 की भर्ती अब तक नहीं हो पाई पूरी

प्रयागराज :-उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से 2011 में टीजीटी जीव विज्ञान विषय के लिए भर्ती निकाली थी हजारों अभ्यर्थियों 10 साल से लिखित परीक्षा के परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। तमाम ऐसे अभ्यर्थी हैं जो प्रक्रिया पूरी होने पर महज कुछ ही साल नौकरी के बाद रिटायर हो जाएंगे। अब जबकि चयन बोर्ड पुरानी भर्तियों की प्रक्रिया पूरी करने में जुटा है। तो अभ्यर्थियों को आश जगी है कि जल्द ही लिखित परीक्षा का परिणाम जारी होगा।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से 2011 में विभिन्न विषयों की भर्ती निकाली थी। इसमें जीव विज्ञान विषय के 83 पदों के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा गया था। हजारों अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था। 1 साल बाद एक परीक्षा आयोजित की गई लिखित परीक्षा के बाद अन्य विषयों का परिणाम आया और साक्षात्कार के बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई लेकिन जीव विज्ञान का लिखित भर्ती का परिणाम नहीं आया। इसके बाद टीजीटी 2016 में भी जीव विज्ञान विषय में आवेदन लिया गया लेकिन इस भर्ती भी इस विषय की परीक्षा नहीं हुई हाई स्कूल में जीव विज्ञान विषय ना होने को लेकर मामला फंस गया। इसको लेकर अपने कोर्ट चले गए। कोर्ट के निर्णय के बाद जुलाई में इस विषय की लिखित परीक्षा हुई और फिर साक्षात्कार के बाद अंतिम परिणाम जारी किया गया। इस दौरान टीजीटी 2011 जीव विज्ञान क्या भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करने को लेकर चयन बोर्ड अध्यक्ष और सचिव से गुहार लगाते रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब जबकि चयन बोर्ड पिछली भर्तियों को पूरा करने में लगा है तो इस विषय के अभ्यर्थियों को भी उम्मीद जगी है।

कोर्ट में मामला होने के चलते परिणाम जारी नहीं हुआ था। जल्द ही लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित करने के बाद साक्षात्कार कराए जाएंगे।-नवलकिशोर उपसचिव माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
FacebookTwitterLinkedinWhatsapp
Exit mobile version