पीईटी में करेंट अफेयर्स के प्रश्न सरल थे, देखिए परीक्षार्थियों की प्रतिक्रिया

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) शनिवार को जिले के 64 केंद्रों पर दो पालियों में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। प्रश्नपत्र में गणित, भाषा और सामान्य अध्ययन आदि के कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षार्थियों की मानें तो गणित में डाटा इंटरप्रिटेशन (आंकड़ों के विश्लेषण) और ग्राफ पर आधारित प्रश्न हल करने में सबसे अधिक कठिनाई हुई। वैसे तो पेपर कई सेट में था, लेकिन लगभग सभी सेट में गणित के 25 में से पांच-छह सवाल डाटा इंटरप्रिटेशन के पूछे गए। सामान्य अध्ययन के प्रश्नों में भी इतिहास और विज्ञान के सर्वाधिक सवाल थे। हिन्दी में गद्यांश बड़े थे लेकिन गद्यांश पर आधारित प्रश्न सामान्य थे। प्रश्न शेष प्रश्न सामान्य स्तर के थे। रविवार को भी जिले के 64 केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा कराई जा रही है। दोनो पालियों में करीब 60 हजार अभ्यर्थियों को शामिल होना था ।

कैसा रहा पीईटी का पेपर ? परीक्षार्थियों ने बताया:

विश्लेषण धारित प्रश्न थोड़े कठिन लगे। इसके अलावा हिन्दी और करेंट अफेयर्स के प्रश्न सरल थे। संजय गुप्ता

परीक्षा में करेंट अफेयर्स का दायरा बहुत बड़ा कर दिया गया था। गणित के सवाल थोड़े कठिन लगे, एनालिसिस से सम्बन्धित प्रश्न सरल थे। विवेक

पेपर बहुत अच्छा था। डाटा इंटरप्रिटेशन को छोड़कर गणित के दूसरे प्रश्न सामान्य थे। करेंट अफेयर्स से भी अच्छे सवाल पूछे गए थे। संगम कुमार

परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न बहुत सामान्य थे। गणित, सामान्य अध्ययन और करेंट अफेयर्स से पूछे गए प्रश्न औसत लगे। –

सौरभ चौहान

PET सामान्य अध्ययन के कुछ सवाल:

कौन सा क्षेत्र भारत का सबसे बड़ा नियोक्ता है।

कौन स्वतंत्र भारत का पहला भारतीय गवर्नर-जनरल था।

किस अधिनियम द्वारा बर्मा को भारत से अलग किया गया था।

किस देश के वैज्ञानिकों ने पहला कृत्रिम भ्रूण तैयार किया है।

1969 में कितने प्रमुख निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था।

कौन सा राज्य भारत में पहला हर घर जल प्रमाणित राज्य बन गया है।

1 अगस्त 2022 में भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन किस शहर में किया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस राज्य में इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज लांच किया है।

किस देश ने अगस्त 2022 में ताइवान के आसपास अपना अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास किया।

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में पहले दिन लगभग 74 प्रतिशत उपस्थिति रही। दस से 12 बजे की पहली पाली में पंजीकृत 30240 अभ्यर्थियों में से 22386 (74.03) अभ्यर्थी उपस्थित थे। 7854 (25.97) गैरहाजिर रहे। तीन से पांच बजे की दूसरी पाली में पंजीकृत 30240 अभ्यर्थियों में से 22364 (73.96) उपस्थित और 7876 (26.04) अनुपस्थित रहे। रविवार को भी दोनों पालियों में 30240-30240 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेन:

परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाई है। शनिवार को प्रयागराज -आगरा कैंट मेमू परीक्षा विशेष ट्रेन (12) कोच ईएमयू) की फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, पनकी धाम, फफूंद, इटावा, फिरोजाबाद, टूंडला पर ठहराव के साथ संचालन किया गया। प्लेटफार्म नंबर एक से यह ट्रेन 250 यात्रियों को लेकर निकली। 16 अक्तूबर को भी प्रयागराज से आगरा के लिए दोपहर दो बजे के करीब विशेष मेमू ट्रेन चलेगी। वहीं मिर्जापुर जाने के लिए रात्रि नौ बजे ट्रेन मिलेगी।

राज्यभर में 21 साल्वर गिरफ्तार:

शनिवार को हुई पीईटी में कानपुर, अमेठी, लखनऊ, जौनपुर, मेरठ और शामली समेत राज्यभर से करीब 21 आरोपियों को परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करने में गिरफ्तार किया गया है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply