बेसिक स्कूलों में संख्या बढ़ाने को चलेगा अभियान
50 बच्चों से कम वाले स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर जोर
तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं बढ़ रही छात्रों की संख्या
प्रतापगढ़ : परिषदीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाने को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जुलाई से कक्षाएं शुरू होने के सथ ही नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया जए। जिन विद्यालयों में बच्चों की संख्या 50 से कम है उन पर ज्यादा ध्यान देने को जरूरत है। वहीं, तमाम जतन के बावजूद बेसिक स्कूलों में बच्चों की संख्या नहीं बढ़ पा रही है।
जिले के परिषदीय स्कूलों में छात्र- छात्राओं की संख्या को बढ़ाने के लिए जुलाई से विशेष अभियान शुरू करने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। बीएसए को निर्देश दिए गए हैं कि वह टीमें गठित कर विद्यालयों में हो रहे नामांकन की जांच करें और शिक्षक अधिक से अधिक प्रवेश कराएं। इसके सथ ही परिवारों का सर्वे कर स्कूल न आने वाले बच्चों के प्रवेश कराया जाए। जिले के 733 ऐसे परिषदीय विद्यालय हैं जिनमें बच्चों की संख्या 50 से कम है। इसे लेकर शासन में कड़ा रुख अपनाया है। यदि बच्चों की संख्या न बढ़ी तो इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई हो सकती है। इस तरह के सबसे अधिक 100 विद्यालय संड़वा चंद्रिका विकास खंड में हैं। इन स्कूलों में बच्चों की संख्या 50 से कम है। जुलाई में भी यदि संख्या नहीं बढ़ी तो विभाग इनके प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई करेगा। फिलहाल बीएसए ने इन प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे 50 से कम बच्चों वाले स्कूलों में नामांकन बढ़ाने में सहयोग करें।
बीएसए भूपेंद्र सिंह का कहना है कि परिषदीय स्कूलों में बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए जुलाई से विशेष अभियान चलाया जाएगा। खासकर उन विद्यालयों में जहां बच्चों की संख्या 50 से कम है वहां विशेष अभियान खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से चलाया जाएगा।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat