वोटर लिस्ट को आधार से जोड़ने का अभियान शुरू, घर-घर जाएंगे बीएलओ

लखनऊ:- प्रदेश की विधानसभावार वोटर लिस्ट को आधार से जोड़ने का अभियान सोमवार से शुरू हो गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने इस अभियान की शुरुआत की। केन्द्रीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वोटर लिस्ट में शामिल मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्र किए जाने की कार्रवाई पहली अगस्त से पूरे प्रदेश में प्रारंभ की गई।मतदाता सूची में शामिल सभी मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र करने के लिए फार्म-6बी भरवाने के लिए बूथ लेवल अधिकारी आज से घर-घर जाएंगे।

इसके अतिरिक्त इसी माह सात एवं 21 अगस्त को हर पोलिंग बूथ पर विशेष कैम्प भी आयोजित किए जाएंगे।अब मतदाता फार्म-6बी भरकर मतदाता सूची में अपना आधार नंबर जुड़वा सकते हैं। इस प्रक्रिया में मतदाताओं पर कोई दबाव नहीं है, यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से स्वैच्छिक है। मतदाता सूची को और स्वच्छ बनाने तथा चुनाव के दौरान मतदाताओं को और सुविधाएं देने के लिए यह व्यवस्था आयोग द्वारा लागू की गई है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने लखनऊ विश्वविद्यालय के राधाकमल मुखर्जी सभागार में आयोजित स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण के प्रदेश स्तरीय अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर कहा कि जो नए फार्म मतदाताओं के लिए लाए गए हैं, उनमें फार्म-06, 07, 08 का क्रियान्वयन भी आज से सुनिश्चित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आयोग की नई व्यवस्था के तहत अब वर्ष में 4 बार (1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर) मतदाता बनने के लिए अर्हक तिथि निर्धारित की गई है। इन तिथियों में या इससे पूर्व 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक नागरिक को अब मतदाता बनने का अवसर प्राप्त होगा। इसके पहले यह मौका वर्ष में सिर्फ एक बार 01 जनवरी को मिलता था।कार्यक्रम में संयुक्त निर्वाचन अधिकारी केशव प्रसाद, एडीएम लखनऊ विपिन कुमार मिश्रा चीफ प्राक्टर राकेश द्विवेदी, ओ.पी. शुक्ला, लखनऊ विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवायोजन अधिकारी डा. शुक्ला, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर एवं विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


Leave a Reply