यूपी में वर्ष 2023 की सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी
लखनऊ:-उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने वर्ष 2023 के सार्वजनिक अवकाश की सूची जारी कर दी है। मंगलवार को जारी छुट्टियों की सूची के अनुसार अगले साल कुल 25 सार्वजनिक अवकाश होंगे। इसके अलावा साल में 31 निर्बंधित अवकाश होंगे। छुट्टियों के कैलेंडर में साफ तौर पर कहा गया है कि यादि कोई पर्व, त् यौहार, राष् ट्रीय पर्व और महापुरुषों के जन् मदिन एक साथ पड़ते हैं तो ऐसी स्थिति में अलग से सार्वजनिक अवकाश का ऐलान नहीं होगा ।
यूपी की सार्वजनिक अवकाश सूची 2023 जारी हो गई है। राज्यपाल ने वर्ष 2023 अर्थात शक संवत 1944-1945 एवं विक्रम संवत 2079-2080 की समस्त सार्वजनिक अवकाशों की तिथियां घोषित की हैं, जिसकी सूची प्रमुख सचिव जितेंद्र कुमार ने जारी की है। प्रदेश में त्यौहार, राष्ट्रीय पर्व एवं महापुरुषों की जन्म तिथियों को समस्त उत्तर प्रदेश में राज्यपाल ने सार्वजनिक अवकाश की सूची जारी कर दी है। राज्यपाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार सार्वजनिक अवकाश यथा निर्दिष्ट लोक अवकाश माने जायेंगे। यदि कोई पर्व, राष्ट्रीय पर्व एवं महापरुषों की जन्म तिथि एक साथ एक तारीख को घटित होते हैं, तो ऐसी दशा में पृथक दिवस मे सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया जायेगा । विभागाध्यक्ष कार्यालयों एवं अन्य विभागो में जहा पांच दिवसीय कार्य सप्ताह लागू है वहां कार्यकारी आदेशों के अंतर्गत घोषित अवकाश तथा प्रस्तर-6 में उल्लिखित जिलाधिकारियों द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश लागू नहीं होंगे।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat