Uncategorized

Cabinet Meeting of UP Govt.: योगी सरकार की कल संपन्न हुई कैबिनेट मीटिंग के महत्वपूर्ण फैसले


योगी सरकार की कल संपन्न हुई बैठक के महत्वपूर्ण फैसले

लखनऊ: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ की ओर से राजधानी में सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के उत्पादन का रास्ता साफ हो गया है ब्रह्मोस का उत्पादन उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड में राजधानी के सरोजिनी नगर क्षेत्र में किया जाएगा इसके लिए सरोजनी नगर में 80 हेक्टेयर जमीन चिन्हित कर ली गई है कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश शिक्षा तथा एयरोस्पेस इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2018 (यथासंशोधित) के प्रावधानों में ढील देते हुए डीआरडीओ ब्रह्मोस रक्षा मंत्रालय के पक्ष में इस जमीन को निशुल्क एक रुपए के टोकन वार्षिक लीज रेंट पर देने का फैसला किया है इस नीति के तहत डीआरडीओ ब्रह्मोस को भूमि खरीदने पर स्टांप ड्यूटी में 100% देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है

ब्रह्मोस उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोट में स्वदेशी तकनीक से विकसित होने वाली उच्च तकनीकी मिसाइल होगी। इस परियोजना के तहत डीआरडीओ की ओर से अगले 5 से 7 वर्षों में कुल ₹9300 का निवेश किया जाएगा।

कैबिनेट के अन्य फैसले।

लघु एवं सीमांत किसान कम से कम 50 हेक्टेयर कृषि भूमि पर कलेक्टर बना सकेंगे उनके उत्पादों का निर्यात होगा ताकि उन्हें बेहतर मूल्य मिल सके।


परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को निशुल्क ड्रेस, स्वेटर, बैग, जूते-मोजे के लिए अभिभावकों को मिलेंगे 1100रुपए।

मजदूरी ना देने पर अब नियोक्ता को नहीं होगी जेल

प्रदेश की लैंड लाख स्थिति को देखते हुए निर्यात के लिए परिवहन अनुदान ₹5 से बढ़कर ₹10 प्रति किलोग्राम पोर्ट तक उत्पाद पहुंचाने के मार्ग में सहित किया गया है।

मंडी शुल्क व यूजर चार्ज में मिलेगी छूट।

कैबिनेट ने राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी तकनीकी के विकास के लिए भारत डायनामिक्स लिमिटेड बीडीएल को अपना उपक्रम लगाने के लिए भूमि आवंटित कर दी है बीडीएल को भूमि के सर्कल विक्रय मूल्य का 25 फीसद धनराशि की छूट के साथ 183 हेक्टेयर भूमि एक रुपए टोकन प्रतिवर्ष के लिए रेंट पर देने का निर्णय लिया गया है।

15 दिसंबर तक होगी मक्का खरीद मूल्य 1870 रुपए प्रति कुंतल होगा ।


दो लेन मार्ग से जुड़ेंगे विकासखंड मुख्यालय।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button