पंजाब में पुरानी पेंशन योजना को कैबिनेट की मंजूरी, सरकार ने की अधिसूचना जारी
चंडीगढ़:- पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के मंत्रिमंडल ने 2004 में बंद की गई पुरानी पेंशन योजना के दोबारा कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी है।
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा, मंत्रिमंडल ने पुरानी पेंशन योजना को मंजूरी दे दी है।
पुरानी पेंशन योजना से अनेक कर्मचारियों को फायदा होगा। अधिसूचना जारी कर दी गई है। पुरानी पेंशन योजना एक अप्रैल 2004 को बंद कर दी गई थी। उसके तहत सरकार पेंशन की पूरी राशि का भुगतान करती थी।
करीब एक माह पहले हुई कैबिनेट की बैठक में पंजाब सरकार ने कर्मियों के लिए इस योजना को बहाल करने का फैसला किया था। पुरानी पेंशन योजना को दोबारा लागू करना कर्मचारियों की प्रमुख मांग थी।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat