मार्च तक 50 विकास खण्डों के छात्र-छात्राएं पढ़ने में होंगे निपुण

लखनऊ:- परिषदीय विद्यालयों के छात्र – छात्राओं को पढ़ने – लिखने में ‘ निपुण ‘ बनाने की बड़ी शुरुआत करने की तैयारी है । 50 खंड शिक्षा अधिकारी अपने तैनाती वाले विकासखंडों को इसी शैक्षिक सत्र के अंत में मार्च 2023 में ‘ निपुण ‘ घोषित कर सकते हैं यानी उस ब्लाक के सभी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे मात्र सात माह में ही तय दक्षता हासिल कर लेंगे । बेसिक शिक्षा विभाग इन विकासखंडों को माडल मानकर अगले साल से अन्य ब्लाकों को भी चरणबद्ध तरीके से ‘ निपुण ‘ बनाएगा

कोरोना संक्रमण के बाद प्राथमिक विद्यालय खुलने पर केंद्र सरकार ने निपुण भारत योजना शुरू की है । इसके तहत कक्षा एक से तीन तक में पढ़ने वाले विकासखंडों के छात्र छात्र – छात्राओं को भाषा व गणित में दक्ष बनाया जाना है , क्योंकि बुनियाद मजबूत होने पर आगे की पढ़ाई बेहतर हो सकेगी ।

प्रदेश में दिसंबर 2021 में इसका शासनादेश जारी हुआ और अब योजना को जनअभियान बनाने की तैयारी है बेसिक शिक्षा विभाग ने तीन माह का जिलावार लक्ष्य तय किया है महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि 2026 27 तक प्रदेश को निपुण बनाने की योजना है । 826 विकासखंडों में से 50 खंड शिक्षा अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि वे योजना के तीन साल पहले ही मार्च 2023 तक अपने तैनाती वाले विकासखंड को ‘ निपुण ब्लाक घोषित करा देंगे इसके लिए अभी से पढ़ाई कराई जा रही है ।


Leave a Reply