बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

बेसिक के स्कूलों में बिजली कनेक्शन के लिए बजट की धनराशि जारी


बेसिक के स्कूलों में बिजली कनेक्शन के लिए बजट की धनराशि जारी

रामपुर:- आजादी के 75 साल बाद जिले के 11.38 फीसदी परिषदीय स्कूलों में बिजली के कनेक्शन होंगे। इसके लिए शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग को करीब 12.93 लाख रुपये जारी कर दिए हैं। प्रति स्कूल 6955 रुपये जारी किए गए हैं। विभाग ने यह धनराशि विद्युत निगम को उपलब्ध करा दी है। कुछ दिनों में बिजली के कनेक्शन हो सकेंगे।जिले में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 1599 परिषदीय स्कूलों का संचालन किया जाता है। इनमें 626 उच्च प्राथमिक विद्यालय और 973 प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं, लेकिन आजादी के 75 साल बाद भी स्कूलों की दशा पूरी तरह से नहीं सुधारी जा सकी है। कई स्कूल ऐसे हैं, जहां भवनों का अभाव है। कई स्कूलों में फर्नीचर तक नहीं हैं। अब बिजली के लिहाज से ही देखा जाए तो रामपुर में 182 परिषदीय स्कूल ऐसे हैं, जहां बिजली के कनेक्शन तक नहीं हैं।

जिले के 11.38 फीसद विद्यालयों में बिजली कनेक्शन नहीं हैं। अब इन स्कूूलों में बिजली की सुविधा प्राप्त होगी। इसके लिए शासन ने 182 स्कूलों के विद्युत कनेक्शन की धनराशि बीएसए को उपलब्ध करा दी है। इसके तहत प्रत्येक स्कूल में विद्युत कनेक्शन के लिए 6955 रुपये जारी किए गए हैं। बीएसए ने विद्युत निगम के संबंधित अधिशासी अभियंताओं को कनेक्शन जारी करने के लिए पत्र लिख दिया है, जिसके बाद अब इन स्कूलों के बच्चों को भी बिजली की सुविधा मिल जाएगी


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button