बेसिक शिक्षा मंत्री का आवास घेरा, गुस्साए बीटीसी प्रशिक्षु ने किया धरना-प्रदर्शन

अलीगढ़:-बीटीसी प्रशिक्षु संघ ने रविवार सुबह राज्य शिक्षामंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह के मैरिस रोड स्थित आवास के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रशिक्षु संघ ने 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के उत्तीर्ण अंक में अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिये पांच प्रतिशत की छूट देने और पूर्णांक 150 में 60 अंक अर्थात 40 प्रतिशत पर उत्तीर्ण कर संशोधित परिणाम जारी करने की मांग की।

ये हैं बीटीसी प्रशिक्षुओं की मांगें

संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 68500 सहायक शिक्षक भर्ती 2018 में अन्य पिछड़े वर्ग के अभ्यार्थियों को उत्तीर्णाकं में पांच प्रतिशत छूट से वंचित रखा गया। अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों आदि के साथ हुईं अनियमितता को आयोग के आदेशों के अनुपालन में संशोधित परिणाम व नियुक्ति देकर अभ्यार्थियों को न्याय दिलाया जाए। पदाधिकारियों शिक्षा मंत्री के घर के बाहर सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर ‘लेकर रहेंगे आरक्षण’ जैसे नारे लगाए। सड़क पर उनके बैठने से राहगीरों को भी काफी परेशानी हुई है। सड़क पर जाम की स्थिति भी बनी रही।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply