बीएसए के औचक निरीक्षण में मिड डे मील की गुणवत्ता मिली खराब, हेडमास्टर निलंबित
लालगंज व सांगीपुर के नौ स्कूलों का बीएसए ने किया निरीक्षण, कई का रोका वेतन
प्रतापगढ़ : सांगीपुर के प्राथमिक विद्यालय डभियार मेन्यू को दरकिनार कर हेडमास्टर ने दाल – रोटी की जगह सब्जी – रोटी बनवाई थी । भोजन की गुणवत्ता भी ठीक नहीं थी । इसके साथ ही खाद्यान्न का रखरखाव ठीक नहीं मिला बीएसए के निरीक्षण में स्पोर्ट्स के सामानों की खरीद के बिल बाउचर प्रस्तुत नहीं किए गए । कंपोजिट ग्रांट निकालने बाद भी कार्य नहीं कराया गया । इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक विनोद कुमार मिश्र को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया ।
गुरुवार को बीएसए भूपेंद्र सिंह लालगंज और सांगीपुर क्षेत्र के नौ स्कूलों का निरीक्षण किया । प्राथमिक विद्यालय पंडित का पूरा में शैक्षिक गुणवत्ता का स्तर संतोषजनक नहीं मिला । एमडीएम रजिस्टर नहीं भरा गया था शौचालय खराब था , विद्यालय में डेस्क बेंच होने के बावजूद बच्चों को जमीन पर बैठाया गया था । नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय की व्यवस्था को एक सप्ताह में सुधारने के निर्देश दिए । प्रभारी फरीदा खातून का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा संविलियन विद्यालय सराय जगत कक्षा छह छात्रा नैंसी ने 14 पहाड़ा सुनाया , जिस पर बीएसए उसका उत्साहवर्धन किया । प्राथमिक विद्यालय शुकुलपुर द्वितीय में शैक्षिक गुणवत्ता ठीक मिली । विद्यालय शौचालय तैयार हैं , लेकिन चालू नहीं पाया गया । इस पर ग्राम प्रधान को तत्काल उसे चालू कराने निर्देशित किया ।
बच्चों की संख्या भी मिली कम :
प्राथमिक विद्यालय सांगीपुर में नामांकन के सापेक्ष मात्र 11 छात्र उपस्थित मिले । विद्यालय में एक दीवार लटकी हुई पाई गई , जिसे तत्काल गिराने निर्देशित किया गया । शिक्षक रमेश कुमार त्रिपाठी और शिक्षामित्र सुरेश त्रिपाठी का एक दिन का वेतन व मानदेय रोका गया । प्राथमिक विद्यालय लखहरा व प्राथमिक विद्यालय मुरैनी में सबकुछ ठीक मिला । मध्याह्न भोजन पंजिका छात्र संख्या न भरे जाने पर मुरैनी | के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रफुल्ल चंद्र पांडेय से स्पष्टीकरण तलब करते हुए वेतन रोक दिया प्राथमिक विद्यालय पूरे भुशू के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार मिश्रा अवकाश पर पाए रणवीर सिंह सहायक अध्यापक शिक्षामित्र कुसुमा देवी व नीलिमा मिश्रा उपस्थित मिलीं । विद्यालय साफ सफाई कराने के साथ ही ग्राम प्रधान को विद्यालय में शौचालय को क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया गया । पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुरैनी के निरीक्षण में प्रभारी | प्रधानाध्यापक आइसेंद्र सिंह उपस्थित मिले । नामांकन 45 सापेक्ष 21 बच्चे उपस्थित रहे । प्रधानाध्यापक बीएसए विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने को निर्देशित किया गया ।