भदोही बीएसए की बीएड की मार्कशीट फर्जी होने का आरोप


भदोही बीएसए की बीएड की मार्कशीट फर्जी होने का आरोप

ज्ञानपुर (भदोही)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह पर बीएड की फर्जी डिग्री से नौकरी हासिल करने का आरोप लगा है। जखांव निवासी अशोक कुमार मिश्रा ने अपर प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा को पत्र भेजकर जांच कराने की मांग की है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर यह शिकायती पत्र वायरल हो रहा है। शिकायती पत्र में कहा गया कि भूपेंद्र नारायण सिंह ने पं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की बीएड की फर्जी मार्कशीट के आधार पर 16 जनवरी 1991 को जौनपुर के इम्पीरियल कॉलेज कोनार्का में असिस्टेंट टीचर की नौकरी प्राप्त की। इसके बाद वह सहायक लेखाकार के पद पर बांदा में तैनात हुए। फिर प्रतापगढ़, गोरखपुर और अब भदोही के बीएसए बने। तीन साल से अधिक समय से वह जिले में तैनात हैं।


Exit mobile version