लक्ष्य के अनुरूप नामांकन न होने पर बीएसए ने की बड़ी कार्रवाई, शिक्षकों में मचा हड़कंप
अमेठी:- 13 विकास खंडों के 710 परिषदीय स्कूलों के पूरे स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध कर दिया है। परिस्थितियों में वेतन जारी होने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
शासन की ओर से स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जिले के लिए भी नामांकन का लक्ष्य रखा गया था। जिसके क्रम में बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने ब्लॉकवार और विद्यालयवार लक्ष्य को विभाजित किया था। इसके लिए बकायदा अभियान भी चलाया गया। बावजूद इसके सभी 13 विकास खंडों के 710 स्कूल ऐसे निकले जहां लक्ष्य के अनुरूप नामांकन नहीं हुआ। यहां 30 सितंबर 2021 के नामांकन से भी कम छात्र संख्या मिली है। ऐसे में बीएसए ने इन सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक का वेतन अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध करने के आदेश जारी किए हैं। इनमे अमेठी के 18, बहादुरपुर के 12, भादर के 52, भेटुआ के 53, गौरीगंज के 94, जगदीशपुर के 57, जामो के 115, मुसाफिरखाना के 64, शाहगढ़ के 39, शुकुल बाजार के 25, तिलोई के 48, संग्रामपुर के 94 और सिंहपुर के 39 स्कूल शामिल हैं।
बीइओ का भी रोका वेतन
बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से उनके क्षेत्र के नामांकन में फिसड्डी रहने वाले स्कूलों की सूची मांगी थी। संग्रामपुर और सिंहपुर के खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा सूची समय से उपलब्ध नहीं कराई गई। जिस पर बीएसए ने संग्रामपुर और सिंहपुर के खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोके जाने का आदेश दिया है।