बीएसए ने 375 शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवंअनुदेशकों का वेतन/मानदेय रोका- जानें वजह 

अंबेडकरनगर:- स्कूल चलों अभियान की उम्मीदें को अकबरपुर ब्लाक के शिक्षकों ने पलीता लगाया है। यहां के चिन्हित लापरवाह 89 स्कूलों के 375 प्रधानाध्यापकों और प्रभारी प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों का वेतन भुगतान बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अगले आदेश तक रोक दिया है।इससे इतर रामनगर, जहांगीरगंज व बसखारी ब्लाक के शिक्षक लक्ष्य के करीब पहुंच गए हैं। जलालपुर, टांडा, भीटी, भियांव, कटेहरी ब्लाक के शिक्षक लक्ष्य हासिल करने के साथ इसे पार कर चुके हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नए सत्र में छात्रों का पंजीयन बढ़ाने के लिए शासन ने जिलों का लक्ष्य तय किया था । बीएसए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ब्लाकों के लिए लक्ष्य तय करते हुए पंजीयन की जिम्मेदारी सौंपी है । बीईओ ने उक्त लक्ष्य को प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को सौंप दिया हैं । गत दिनों पंजीयन की समीक्षा में पाया गया कि अकबरपुर विकासखंड के विद्यालयों में इस अभियान को लेकर प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों ने रुचि नहीं दिखाई हैं । आंकड़ों पर गौर किया जाए तो गत पहली से 30 अप्रैल के बीच चलाए गए स्कूल चलो अभियान में इकलौते अकबरपुर ब्लाक ने बाकी के ब्लाकों की तरक्की को धूमिल करते हुए विभाग की शासन स्तर पर फजीहत करा दी। समीक्षा बैठक में पाया गया कि अकबरपुर के 86 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों , शिक्षकों समेत शिक्षामित्रों व अनुदेशकों ने अभियान में खास रुचि नहीं दिखाई। 13 विद्यालय खाता भी नहीं खोल सके और यहां नवीन पंजीयन शून्य पाया गया है । 46 विद्यालय 40 फीसद तथा 28 विद्यालय 50 फीसद लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सके । ऐसे में यहां तैनात प्रधानाध्यापकों , शिक्षकों , शिक्षामित्रों और अनुदेशकों हुए की घोर लापरवाही मानते बीएसए ने इनका वेतन भुगतान रोका है।

शून्य रहा पंजीयन उच्च प्राथमिक विद्यालय हीतेपुर , लोहरा अमरतल , सिकंदरपुर , अशरफाबाद , बरौरा , जगदीशपुर नोखा , पंजूपुर , तुलसीपुर दौनापुर तथा प्राथमिक विद्यालय मझियारा अठवारा , मोहिउद्दीनपुर , पहाड़पुर टड़वा , सतरही एवं तुलसीपुर दौनापुर में लक्ष्य के सापेक्ष कोई भी नया पंजीयन नहीं हुआ है । इक्का – दुक्का नया पंजीयन करने वाले विद्यालयों की संख्या भी कम नहीं है । जिला मुख्यालय के पास तैनात शिक्षक विभाग की उम्मीदों पर खरा उतरने में फिसड्डी साबित हुए।

“स्कूल चलो अभियान के तहत नए छात्रों का पंजीयन कराने में अकबरपुर ब्लाक की प्रगति बेहद खराब मिली है । आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष 50 फीसद से कम पंजीयन कराने वाले शिक्षकों को दायित्वों के निर्वहन में लापरवाह तथा योजना का संचालन करने में उदासीन मानते हुए इनका वेतन भुगतान रोका गया है।”-भोलेंद्र प्रताप सिंह , बेसिक शिक्षा अधिकारी


Leave a Reply