बीएसए ने दिया लापरवाही पर सेवा समाप्ति की चेतावनी

बस्ती जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अनूप कुमार ने प्राथमिक विद्यालय साऊंघाट के तीन शिक्षा मित्रों को आदत में सुधार लाने की चेतावनी दी है। सुधार न होने पर सेवा समाप्त कर दिए जाने की चेतावनी दी गई है।

स्थानीय लोगों द्वारा इस विद्यालय के समय से न खुलने की शिकायत की जाती रही है। शिकायत पर बीएसए द्वारा 22 जुलाई को प्रातः 8.15 बजे विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय बंद पाया गया। मौके पर 5-6 बच्चे व एक रसोइया मौजूद मिली। इसके पूर्व मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा 19 अगस्त 2021 को औचक निरीक्षण किया गया था। उस समय भी मोहल्ला क्लास बंद पाया गया था। इस संबंध में तत्कालीन बीएसए द्वारा प्रधानाध्यापिका को प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी गई थी। इसके बाद भी अध्यापकों व शिक्षा मित्रों की लापरवाही जस की तस बनी हुई है। उनके द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बीएसए द्वारा समय से विद्यालय न खुलने के बारे में प्रधानाध्यापिका आभा सिंह, शिक्षा मित्र सुनील कुमार शुक्ल, अनीता द्विवेदी व रिंकी पटवा से स्पष्टीकरण मांगा गया था। प्रधानाध्यापिका को छोड़कर तीनों शिक्षा मित्रों द्वारा नोटिस का उत्तर नहीं दिया गया। इस बात से नाराज बीएसए ने तीनों शिक्षा मित्रों का 22 जुलाई का मानदेय नो वर्क नो पे के तहत बाधित कर दिया है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply