बेसिक शिक्षा विभाग के सात अधिकारियों के तबादले
लखनऊ:- प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग के सात अधिकारियों के तबादले किए हैं । वाराणसी के बीएसए राकेश कुमार सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्हें हटाया गया है । अमेठी के बीएसए अरविंद पाठक को वाराणसी के बीएसए पद पर स्थानांतरित किया गया है ।
डायट कानपुर की वरिष्ठ प्रवक्ता संगीता सिंह को अमेठी , एससीईआरटी के सहायक उपनिदेशक अव्यक्त राम त्रिपाठी को बहराइच और कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन के प्रवक्ता कल्पना देवी को बलरामपुर का बीएसए नियुक्त किया गया है । वाराणसी के बीएसए राकेश कुमार सिंह को जौनपुर डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता , बहराइच के बीएसए अजय कुमार गुप्ता को एससीईआरटी में सहायक उप निदेशक के पद पर स्थानांतरित किया है । बलरामपुर के बीएसए रामचंद्र को बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ से संबद्ध किया गया है ।