बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

बीएसए ने किया शिक्षक को निलंबित, पहले भी कई मामलों में मिले हैं सहायक अध्यापक को नोटिस


बीएसए ने किया शिक्षक को निलंबित, पहले भी कई मामलों में मिले हैं सहायक अध्यापक को नोटिस

हाथरस। अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले विकास खंड हाथरस के प्राथमिक विद्यालय नगला बिहारी के एक सहायक अध्यापक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। इससे पूर्व भी कई मामलों को लेकर बीएसए कार्यालय ने शिक्षक के खिलाफ नोटिस भी जारी किए थे। शिक्षक पर विभगीय अनियमितता बरतने, अनुशासन हीनता जैसे विभिन्न आरोप हैं। प्राथमिक विद्यालय नगला बिहारी विकासखंड मुरसान के सहायक अध्यापक सिद्धार्थ कुमार के खिलाफ बीएसए कार्यालय ने पूर्व में भी कई मामलों में नोटिस जारी किए थे।

बीएसए उपेन्द्र गुप्ता ने सिद्धार्थ कुमार द्वारा विभागीय अनियमिततायें बरतना, निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अनुपस्थित मिलना, टाइम एण्ड मोशन स्टडी का पालन न करना, कम्पलीट बैड रेस्ट के चिकित्सीय परामर्श के आधार पर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सदर तहसील में उपस्थित होना, विभाग के विरूद्ध पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर निराधार आरोप लगाना, एमडीएम वितरण करने वाली गाड़ी को दबंगई से रुकवाना एवं ड्राईवर से बदसलूकी करना, जिला समन्वयक, एमडीएम, हाथरस द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अनुपस्थित मिलना, सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी करना व विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर निम्न होना पाया गया। वीडियो वायरल कर विभाग पर आरोप लगाना एवं विभाग की छवि धूमिल करना। इंचार्ज प्रधान अध्यापक, प्राथमिक विद्यालय नगला बिहारी के प्रार्थना पत्र के अनुसार विद्यालय में प्रतिदिन नये-नये विवाद खड़े करना। इस कारण बच्चों के शैक्षिक स्तर में गिरावट आना, अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना, शिक्षण कार्य को छोड़कर पूरे दिन स्टाफ की वीडियो बनाना के आरोप हैं। सहायक अध्यापक सिद्धार्थ कुमार द्वारा नोटिसों के संबंध में अपना पक्ष विभिन्न पत्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। एक नोटिस के संबंध में अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया। कार्यालय द्वारा जारी नोटिसों के संबंध में सिद्धार्थ कुमार द्वारा प्रस्तुत जबाव तथ्यात्मक न होने एवं साक्ष्य रहित होने के कारण संतोषजनक नहीं पाये गये। विभागीय कार्यों एवं अपने पदीय दायित्वों के प्रति बरती गई गंभीर अनियमितताओं के दृष्टिगत बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने सिद्धार्थ कुमार सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय नगला बिहारी को प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसकी खंड शिक्षाधिकारी सासनी व खंड शिक्षाधिकारी हाथरस को संयुक्त रूप से जांच सौंपी है। निलंबन अवधि में शिक्षक को विकासखंड सासनी से संबद्ध किया गया है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button