जेल में बंद बेसिक शिक्षक को बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने किया निलंबित

निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण Module-03 & 04 की लिंक 

निष्ठा मॉड्यूल-03 की आकलन प्रश्रोत्तरी का हल कुल-40 प्रश्न  

निष्ठा Module-04 की गतिविधि के प्रश्नों का हल  

निष्ठा मॉड्यूल-04 की आकलन प्रश्नोत्तरी का हल 40 प्रश्नों के उत्तर

फिरोजाबाद: विवाद के मामले जेल में बन्द बेसिक शिक्षक को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर निलंबित कर दिया है।वही अनुशासनहीनता के मामले में निलंबित एक अन्य शिक्षक को जांचोपरांत बहाल कर दिया है।


नगला मुरली ब्लॉक स्थित एक परिषदीय विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक को किसी विवाद में थाना में पुलिस ने जेल भेज दिया है। विगत दिवस पुलिस कार्यवाई के सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी रामरूप सिंह ने शिक्षक के निलंबन की संस्तुति बीएसए से की थी। बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजलि अग्रवाल ने शुक्रवार को शिक्षक अजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
वही अनुशासनहीनता के आरोप में विगत माह से निलंबित चल रहे शिक्षक वीर नारायण को बीएसए ने जाँच के बाद निर्दोष मिलने पर बहाल करने के निर्देश जारी किए हैं।


Leave a Reply