Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बीएसए के औचक निरीक्षण पर पहुंचते ही वार्डन को पड़ गया दिल का दौरा अस्पताल में मौत


बीएसए के औचक निरीक्षण पर पहुंचते ही वार्डन को पड़ गया दिल का दौरा अस्पताल में मौत

गुरसहायगंज (कन्नौज):- कन्नौज में तालग्राम ब्लॉक के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सोमवार की रात बीएस के निरीक्षण के दौरान अचानक वहां के वार्डन हार्ट अटैक का गया और हालत बिगड़ गई। उन्हें आनन-फानन में एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। वहां से डॉक्टर ने होने जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। लोग उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो वहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इससे कोहराम मच गया। ग्राम तेराजाकेट स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तालग्राम में फतेहपुर जनपद के थाना औंग के कोचकपुर गांव की रहने वाली रागिनी वार्डन के पद पर तैनात थी।

बताया जा रहा है कि बीएसए अंगीता सिंह सोमवार की रात करीब 9 बजे स्कूल का औचक निरीक्षण करने पहुंची। इसी दौरान वार्डेन की तबियत अचानक खराब हो गई है। सांस लेने में परेशानी होने लगी। यह देख बीएसए ने वार्डन को एक निजी अस्पताल में भिजवाया वहां हालत चिंताजनक होने और दिल का दौरा पड़ने के कारण डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। देर रात जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वार्डेन की मौत से शिक्षिकाओं सहित विद्यालय परिसर में शोक व्यक्त हो गया। उच्च अधिकारी के निर्देश पर सुबह से ही विद्यालय परिसर को बंद कर आवागमन पर रोक लगा दी गई।

बंद रहा मुख्य द्वार, पसरा मातम:-

वार्डन की मौत की खबर के बाद से विद्यालय परिसर में मातम छा गया। ना तो किसी को अंदर जाने दिया गया और ना ही किसी को अंदर से बाहर आया। विद्यालय में 13 बच्चे हैं। जिनकी देखरेख के लिए बीईओ पवन दिवेदी ने रौतामई व सरायदौलत से दो शिक्षिकाओं को वहां भेजा। पूछताछ के दौरान कोई कुछ बोलने को तैयार नही। बताया गया कि सभी लोग जिला अस्पताल गये हुए है। जिससे कोई जानकारी नही मिल सकी है।


Exit mobile version