प्रधानाध्यापक की शिकायत पर बीएसए ने  पांच शिक्षकों का रोका वेतन, महिला शिक्षकों पर लगाएं यह गंभीर आरोप:-

कानपुर देहात:- जनपद के मैथा ब्लॉक के जोगीडेरा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने शनिवार को बीएसए को फोन लगा कर बताया कि वह विद्यालय में  अकेले हैं।

स्कूल में तैनात 5 शिक्षक ना तो समय से स्कूल आते हैं और न ही किसी प्रकार का सहयोग करते हैं। कहने पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर जेल भिजवाने की धमकी देते हैं। बीएसए ने वीडियो कॉल पर स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति जाती तो प्रधानाध्यापक की बात सही पाई गई। इस पर बीएसए सुनील दत्त ने शिक्षक सूचिता तिवारी, शोभा सचान, वर्षा त्रिपाठी, नीतू शर्मा व सपना मोर्य का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है


Leave a Reply