Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

फतेहपुर:- यूपी बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर बीएसए ने 12 परिषदीय शिक्षकों का मार्च माह का वेतन रोका, 3 दिन के भीतर दे स्पष्टीकरण


फतेहपुर। बीएसए संजय कुशवाहा ने मंगलवार को बोर्ड परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 12 शिक्षकों का मार्च महीने का वेतन भुगतान रोक दिया है। तीन दिन के अंदर बीईओ के माध्यम से स्पष्टीकरण न देने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

24 मार्च से बोर्ड परीक्षा में कार्यभार ग्रहण करने के बाद गैरहाजिर 12 शिक्षकों का बीएसए ने मार्च महीने का वेतन भुगतान रोक दिया। इसके साथ परीक्षा ड्यूटी से गायब रहने का स्पष्टीकरण तीन दिन के अंदर मांगा है। अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों में प्राथमिक सरांय इदरीश के सहायक पवन सिंह, कंपोजिट बकंधा की सहायक रचना मिश्रा, कंपोजिट मथुरादासपुर के सहायक मोहर सिंह, वंदना पटेल, अलका गौतम, कंपोजिट कसेरुवा के सहायक शालिनी शर्मा, कंपोजिट नसीरपुर के सहायक मो. इसहाक, प्राथमिक विद्यालय कोडारवर की सहायक सना नावेद का वेतन रोका गया है। प्राथमिक पिलखिनी इटरौरा की सहायक अंकिता यादव, प्राथमिक विद्यालय बेलाई के सहायक अंकुर कुमार कनौजिया, प्राथमिक कोर्रा सादात के सहायक प्रियांशू अवस्थी और प्राथमिक विद्यालय रसूलाबाद के सहायक अध्यापक यशवंत कुमार परीक्षा ड्यूटी से गैरहाजिर हैं। डीआईओएस महेंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट पर बीएसए ने कार्रवाई की है


Exit mobile version