Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

परिषदीय विद्यालयों में नामांकन की स्थिति शून्य या फिर एक होने पर बीएसए ने 62 स्कूलों के पूरे स्टाफ का रोका वेतन


फतेहपुर:- परिषदीय विद्यालयों में नामांकन की स्थिति शून्य या फिर एक होने पर बीएसए ने 62 स्कूलों के पूरे स्टाफ का रोका वेतन

फतेहपुर:- बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने लापरवाह 62 परिषदीय स्कूलों पर मेगा कार्रवाई की है इन स्कूलों के समस्त स्टाफ के मई महीने के वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई है बीएसए ने मंगलवार को जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में नामांकन की स्थिति की समीक्षा की।

समीक्षा में पाया गया कि पहली अप्रैल से अब तक 14 स्कूलों में कक्षा एक में एक भी प्रवेश नहीं लिया गया इनके अलावा 48 स्कूल ऐसे हैं, जिनमें सिर्फ एक-एक बच्चे का दाखिल हुआ है।

बीएसए इन सभी स्कूलों के समस्त स्टाफ का मई महीने का वेतन रोक दिया है बीएसए ने बताया कि शिक्षकों ने लापरवाही की हद पार कर दिया है नए सत्र के 49 दिन में एक भी या फिर एक बच्चे का दाखिला लिया जाना शर्म की बात है।

ऐसे शिक्षकों का फिलहाल मई महीने का वेतन रोका जा रहा है जबतक प्रवेश की स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तब तक इन शिक्षकों को वेतन रोका जाएगा।


Exit mobile version