बाइक से औचक निरीक्षण को निकले बीएसए,12 शिक्षकों का वेतन रोका।

बीईओ को जांचकर आख्या देने का दिया निर्देश।

बीएसए के औचक निरीक्षण से खलबली

कोरांव:-सम्पूर्ण समाधान दिवस के बीच बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी परिषदीय स्कूलों की जांच करने बाइक से पहुंच गए। इस बीच उन्होंने संविलियन विद्यालय बैदवार, पथरताल, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खजूरी तथा संविलियन विद्यालय खजूरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पठन-पाठन का माहौल दुरुस्त न पाए जाने, नामांकित छात्रों के सापेक्ष भौतिक उपस्थिति कम रहने, शौचालय बंद पाए जाने और कम्पोजिट धनराशि से व्यय विवरण न मिलने के कारण दर्जनों शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश जारी किया।

मामले में खंड शिक्षा अधिकारी को एक सप्ताह के अंदर सघन जांच कर आख्या देने का निर्देश दिया। बीएसए सबसे पहले संविलियन विद्यालय बैदवार पहुंचे जहां इंचार्ज प्रधानाध्यापक अमर बहादुर सिंह, कहा । सहायक अध्यापक साधना देवी, सहायक अध्यापक सुधा सिंह, शिक्षामित्र तारा पति, शिक्षामित्र पूर्णिमा सिंह का वेतन रोकने का आदेश जारी किया। उसके बाद संविलियन विद्यालय पथरताल का निरीक्षण करने पहुंच गए जहां पर कमियां पाए जाने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक लाल चंद्र सिंह, सहायक अध्यापक कमला कांत तिवारी, सहायक अध्यापक प्रभा शंकर, सहायक अध्यापक करिश्मा सचान, शिक्षामित्र उर्मिला पांडेय, शिक्षामित्र राकेश कुमार का वेतन भी रोकने का आदेश दिया।

इसके अलावा संविलियन विद्यालय खजूरी में इंचार्ज प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के औचक निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा। बातचीत के दौरान बीएसए ने बताया कि लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ निरीक्षण एवं जांच की कार्यवाही चलती रहेगी। जो भी शिक्षक अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी के साथ निर्वहन नही करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply