Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बेसिक शिक्षा विभाग // लंबे समय से गायब शिक्षकों को बीएसए ने भेजा नोटिस, हो सकती है सेवासमाप्ति


बेसिक शिक्षा विभाग // लंबे समय से गायब शिक्षकों को बीएसए ने भेजा नोटिस, हो सकती है सेवासमाप्ति

प्रयागराज:- बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक बिना किसी सूचना के लंबे समय अनुपस्थित चल रहे है। परिषदीय स्कूल के 4 शिक्षकों को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। बीएसए ने नोटिस देकर चेतावनी दी है कि 16 नवंबर 2021 तक अनुपस्थित शिक्षकों ने अपना पक्ष नहीं रखा तो सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था लेकिन कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया जिले में मेजा तहसील के इसौटा प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक विद्याकांत सिंह सितंबर 2019, करछना के प्राथमिक विद्यालय खजूरी प्रथम में तैनात सहायक अध्यापक तेजल जैन जुलाई 2020 से, वान्या गंगवार पूर्व माध्यमिक विद्यालय डेरागदाई सोरांव अक्टूबर 2020 से और दिव्या वर्मा प्राथमिक विद्यालय देवरिया बहरिया जनवरी 2021 विद्यालय से अनुपस्थित चल रही हैं।

इन सहायक अध्यापकों की अनुपस्थित के बारे में पूर्व में ही अपने उच्चाधिकारियों को कोई सूचना नहीं दी गई। इस पर भी ऐसे की ओर से इन शिक्षकों के निवास के पते पर पंजीकृत डाक से कारण बताओ नोटिस भेजा गया था। इन अध्यापकों ने कोई जवाब नहीं दिया 10 नवंबर को विज्ञप्ति जारी कर इन शिक्षकों को 16 नवंबर तक बीएसए कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बीएसए ने चेतावनी दी है कि निर्धारित समय तक कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण ना देने पर यह माना जाएगा कि वे पठन-पाठन के इच्छुक नहीं है ऐसे में उनकी सेवा समाप्त की कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version