शिक्षक की दबंगई:- स्कूल जांचने पहुंचे बीएसए को बनाया बन्धक, कपड़े फाड़े, स्कूल बना अखाड़ा, पढ़े पूरा मामला

माह दिसम्बर की निष्ठा FLN 3.0 Module-05 & 06 की लिंक, एक क्लिक में Join करे

निष्ठा FLN (3.0) मॉड्यूल- 05 “UP_विद्या प्रवेश एवं बालवाटिका की समझ” की हल प्रश्नोत्तरी

निष्ठा FLN (3.0) मॉड्यूल- 06 “UP_बुनियादी भाषा और साक्षरता” की हल प्रश्नोत्तरी

मैनपुरी:- घिरोर खंड क्षेत्र के गांव नाहिली स्थित कम्पोजिट विद्यालय शिक्षकों का अखाड़ा बन गया। विवाद की जांच करने गए बीएसए के कपड़े फाड़ दिए, बंधक बना लिया। पुलिस पहुंची और सुरक्षा में बीएसए को लाई। डीएम को जानकारी दी गई। देर रात 10:30 बजे एडीएम व अन्य अधिकारी पहुंचे शिक्षक को जबरन ले जाने पर पथराव कर दिया गया। मामले में तहरीर नहीं दी गई।

नाहिली कम्पोजिट विद्यालय में 3 दिन पूर्व विद्यालय में तैनात शिक्षक राजेश यादव का शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह तथा शिक्षिका निशंका जैन के बीच पठन-पाठन को लेकर विवाद हुआ था। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को बीएसए कमल सिंह स्कूल पहुंचे। बीएसए का आरोप है कि स्कूल में पहले से ग्रामीणों के साथ शिक्षक राजेश मौजूद था शिक्षक ने ग्रामीणों से मिलकर उन्हें घेर लिया व अभद्रता करते हुए उनके कपड़े फाड़ दिए। घटना से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है शिक्षक पर जांच बैठा दी गई है।

मैं मौके पर जांच करने गया था, शिक्षक राजेश यादव ने ग्रामीणों के साथ मिलकर मेरे साथ अभद्रता की, मेरे कपड़े फाड़ दिए। गाड़ी पर भी पथराव किया। डीएम को मामले की जानकारी दी गई है।

– कमल सिंह बीएसए मैनपुरी

राजेश यादव कर रहे मनमानी:

मैनपुरी उधर इस मामले को लेकर शिक्षिका निशंका जैन व शिक्षक महेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि राजेश यादव ग्रामीणों की मदद से मनमानी कर रहे हैं। उनके बेहतर कार्यों के लिए सरकार ने उन्हें पुरस्कार दिए हैं कोई विद्यालय का माहौल बनाना चाहते हैं लेकिन राजेश के साथ गांव के कुछ लोग मामला बिगड़ रहे हैं।

शिक्षक संघ समाधान के लिए आगे आया

इस संबंध में सोमवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रणवीर सिंह यादव ने अपनी टीम के साथ भी बीएसए से मुलाकात की और समस्या का समाधान कराने के लिए कहा। प्रणवीर का कहना है कि उच्च अधिकारी ही इस मामले का हल करा पाएंगे दोनों ही पक्षों को उनके द्वारा समझाया गया है।


Leave a Reply