School Inspections (निरीक्षण)

निरीक्षण पर निकले बीएसए, स्कूलों पर मिला ताला


निरीक्षण पर निकले बीएसए, स्कूलों पर मिला ताला

दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स-16, 17, & 18 की Links, Join करे!

प्रयागराज: बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने सोमवार को होलागढ़ विकासखंड का निरीक्षण किया। सुबह 7:45 बजे प्राथमिक विद्यालय पश्चिमनारा पहुंचे तो स्कूल बंद मिला। आठ बजे पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरबनारा पर भी ताला लटकता मिला। बीएसए ने दोनों स्कूलों के सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया। इसके बाद 8:10 बजे प्राथमिक विद्यालय पूरबनारा पहुंचे तो 255 में से केवल 28 बच्चे उपस्थित मिले।स्कूल में पुस्तकालय अक्रियाशील था, स्कूल की रंगाई-पुताई और कमरों में बिजली के उपकरण व पंखे नहीं लगे हैं।

कंपोजिट ग्रांट के रूप में पिछले वर्षों में प्रति वर्ष 50 हजार रुपये की धनराशि मिली थी जिसके सदुपयोग का कोई साक्ष्य नहीं मिला। वॉशरूम अक्रियाशील था और हैंड वाशिंग यूनिट भी नहीं बनी है।अध्यापिका रमापति सरोज व शिक्षामित्र निर्मला देवी निरीक्षण के बाद पहुंचीं। प्रधानाध्यापक राममणि पांडेय का सितंबर का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। प्राथमिक विद्यालय जलिया सई की प्रधानाध्यापिका ललिता समेत सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। प्राथमिक विद्यालय देवराज का पूरा की नीरजा मिश्रा का एक दिन का वेतन काटा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय चंद्रभान ओहरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय शर्मा का सितंबर का वेतन रोकते हुए खंड शिक्षा अधिकारी होलागढ़ से कन्वर्जन कास्ट और खाद्यान्न वितरण की कमियों की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है। होलागढ़ के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर निपुण भारत प्रशिक्षण में कार्यरत आशुतोष कुमार, रुचि श्रीवास्तव, दुर्गेश केसरवानी एवं गुंजन सिंह सहित 9:55 तक हस्ताक्षर न करने वाले शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध करते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है

आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में भी जुड़ सकते हैं। https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button