प्रयागराज:- जिले में स्कूल चलो अभियान और प्राथमिक विद्यालयों में पठन – पाठन का स्तर देखने बुधवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी स्कूटी से रहिमापुर प्राथमिक विद्यालय पहुंच गए, 7.40 बजे तक एक भी टीचर यहां विद्यालय नहीं पहुंचा था । बीएसए ने खुद खड़े होकर प्रार्थना कराई और बच्चों की क्लास ली । यही हाल केशवापुर प्राथमिक विद्यालय का भी रहा । यहां 8 बजे तक एक भी टीचर विद्यालय में नहीं आया था। 76 में से केवल 10 बच्चे ही स्कूल में थे । पठन – पाठन का स्तर भी काफी खराब रहा । स्कूल से गायब रहने वाले टीचर्स के खिलाफ अब कठोर विभागीय कार्रवाई होगी ।
रहिमापुर में गायब था पूरा स्टाफ
प्रयागराज में बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी को प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के समय से स्कूल न जाने और काम में लापरवाही की शिकायतें मिल रही थीं । यही कारण है कि प्रवीण त्रिपाठी बिना तामझाम के स्कूटी से हेलमेट लगाकर खुद निरीक्षण करने पहुंच गए । सबसे पहले बीएसए बहादुरपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रहिमापुर पहुंचे । यहां पर प्रधान अध्यापिका मधु विश्वकर्मा , सहायक अध्यापिका सुमन शर्मा , सहायक अध्यापिका जया देवी , सहायक अध्यापिका सुनीता गुप्ता 8 बजे तक स्कूल नहीं पहुंची थीं । यह देख बीएसए भड़क गए और रसोइये से टीचर्स को फोन करने को कहा ।
खुद कराई प्रार्थना सभा
जब 7:40 तक भी कोई टीचर नहीं पहुंचा तो खुद खड़े होकर बच्चों को लाइन में लगवाकर प्रार्थना कराई । बच्चों को नैतिक शिक्षा की कुछ बातें बताईं और पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया । इसके बाद प्रवीण त्रिपाठी मलावा खुर्द पहुंच गए । यहां सभी टीचर उपस्थित थीं । हालांकि कक्षा नहीं चल रही थी । शिक्षिकाओं का कहना था कि अभी हाउसहोल्ड सर्वे का डाटा फीडिंग का काम कर रही थीं । इसपर बीएसए ने कहा कि सबसे पहले सभी को 7:30 पर विद्यालय आना है और अटेंडेंस लगाकर ही हाउस होल्ड सर्वे करने जाना है । उन्होंने क्लास न चलने पर शिक्षिकाओं से स्पष्टीकरण तलब किया है ।