School Inspections (निरीक्षण)

निरीक्षण के दौरान स्कूल से के अनुपस्थित मिले 29 शिक्षक, बीएसए ने एक दिन का वेतन का काटने का दिया निर्देश


बीएसए और सभी बीईओ ने किया परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण

प्रयागराज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों तथा समस्त जिला समन्वयकों ने सोमवार को जिले के मांडामेजा , शंकरगढ़ करछना , सैदाबाद , फूलपुर , बहादुरपुर विकास खंडों के 100 से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया गया । इस दौरान कई विद्यालयों में शिक्षक , शिक्षामित्र आदि गायब मिले । इस पर सभी का एक दिन का वेतन काटने का आदेश बीएसए ने जारी किया है ।

बेसिक शिक्षा विभाग की टीम द्वारा कार्यालय पर एकत्र होकर विद्यालयों की सूची प्राप्त कर विभिन्न विकास खंडों में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति , योजनाओं के क्रियान्वयन आदि की जांच के लिए निकली । इस दौरान 29 शिक्षक , शिक्षिकाएं शिक्षामित्र , अनुदेशक बिना मानव संपदा पर अवकाश लिए अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए गौरतलब है कि इससे पहले 6 जुलाई से 16 जुलाई के बीच निरीक्षण में लगभग 50 शिक्षक शिक्षिकाएं अनुदेशक शिक्षा मित्र अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए थे ।

बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी का कहना है कि निरीक्षण की कार्रवाई सतत गतिमान रहेगी । विद्यालयों में शिक्षकों विद्यार्थियों एवं विभागीय योजनाओं क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की जाएगी और कमियां पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button