भाई 10 तो बहन 12 में जिला टॉपर, डॉक्टर बनना चाहते हैं अर्थव

रायबरेली:-यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 के परिणाम में रायबरेली के भाई-बहन ने जिले का राम रोशन कर दिया है। रायबरेली में भाई बहन ने बोर्ड परीक्षा में सफलता की इबारत लिखी है। हाईस्कूल में भाई अथर्व ने जिला टॉप किया और बहन आस्था श्रीवास्तव ने इंटर में जिला टॉप किया। दोनों ने प्रदेश की मेरिट में भी स्थान बनाया है। अथर्व श्रीवास्तव ने हाई स्कूल में पांचवां स्थान प्रदेश की मेरिट में प्राप्त किया है और बहन आस्था में इंटर की परीक्षा में प्रदेश की मेरिट में नौवां स्थान प्राप्त किया है। एक ही परिवार में दो-दो कामयाब हों के चलते जश्न का माहौल रहा और पूरे घर में अथर्व और आस्था के साथ भांगड़े पर डांस भी किया।

जिला टॉप करने वाले भाई-बहन के पिता हैं शिक्षक

यूपी बोर्ड परीक्षा में डलमऊ कस्बा निवासी अथर्व श्रीवास्तव जिन्होने हाईस्कूल की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में पांचवे स्थान के साथ-साथ जिले में पहला मुकाम बनाया है। उन्होने अपनी सफलता का श्रेय सबसे पहले अपने पिता प्रभाकर श्रीवास्तव को दिया जो पेशे से शिक्षक हैं। अथर्व ने बताया की वह रात में अधिक पढ़ाई करते थे। उनका पढ़ने का कोई टाईम निर्धारित नही था जब मन आया पढ़ लेते थे। वह आगे डाक्टर बनना चाहते हैं। इसके लिए उन्होने अभी से तैयारी शुरू कर दी है


Leave a Reply