Uncategorized

बड़ी कार्यवाही // 25 शिक्षकों और 30 कर्मचारियों का रोका गया वेतन, होगी FIR, बीएलओ पद पर लगाई गई थी ड्यूटी


बड़ी कार्यवाही // 25 शिक्षकों और 30 कर्मचारियों का रोका गया वेतन, होगी FIR, बीएलओ पद पर लगाई गई थी ड्यूटी

निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण की दीक्षा लिंक  

निष्ठा मॉड्यूल-03 की आकलन प्रश्रोत्तरी का हल कुल-40 प्रश्न  

निष्ठा Module-04 की गतिविधि के प्रश्नों का हल  

निष्ठा मॉड्यूल-04 की आकलन प्रश्नोत्तरी का हल 40 प्रश्नों के उत्तर

बरेली: उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा गतिमान “संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान” के दौरान बड़ी तादाद में बीएलओ नदारद मिले देर शाम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पता चला कि 125 कैंट विधानसभा क्षेत्र की नामावलियों को के सत्यापन के लिए तैनात किए गए कई BLO ने अभी तक ड्यूटी नहीं प्राप्त की है। वही जिन्होंने ड्यूटी ले भी ली है, उन्होंने काम की शुरुआत भी नहीं किया है। गैरहाजिर रहने वाले 25 शिक्षकों और 30 कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होगी।

एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र ने बीएसए को नोटिस भेजा है। इसमें भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में तैनात किए गए 06 सहायक अध्यापकों और एक शिक्षामित्र की सूची संलग्न की है। और कहा है कि उन्होंने निर्देश के तहत दायित्व का निर्वहन नहीं किया। सभी का वेतन रोक कर विधिक कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

उधर एसीएम फास्ट प्रदीप रमन ने नगर निगम के अपर नगर आयुक्त, बीएसए रोहिलखंड नगर खण्ड और आरईडीकेएक्सईएन को सूचित समेत नोटिस भेजकर विभागवार 125 कैंट विधानसभा क्षेत्र में तैनात किए गए (बीएलओ को ड्यूटी से गैरहाजिर हैं) के खिलाफ वेतन रोक कर रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

इसमें नगर निगम के 20 सफाईकर्मी, एक लिपिक आरडीडी एक उर्दू अनुवादक 11 वरिष्ठ और कनिष्ठ सहायक रोहिलखंड नगर khand-1 वरिष्ठ सहायक बीएसए 14 सहायक अध्यापक/अध्यापिका, 8 अनुदेशक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, तीन प्रधानाध्यापिका, शिक्षामित्र पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button