Vacancy/Exam/Admit Card/Answer-Key/Result

बीपीएससी ने शिक्षक बहाली परीक्षा का प्राथमिक रिजल्ट जारी किया


बीपीएससी ने शिक्षक बहाली परीक्षा का प्राथमिक रिजल्ट जारी किया

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने गुरुवार रात प्राथमिक का भी रिजल्ट जारी कर दिया। इसमें सिर्फ सभी वर्गों के सफल छात्रों की संख्या के साथ क्रमांक डाला गया है। आयोग के वेबसाइट पर रिजल्ट उपलब्ध करा दी गई है। कोई कटऑफ नहीं जारी किया गया है। अनारक्षित श्रेणी में 25747, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 6702, एससी के 7584, एसटी के 501, ईबीसी के 12069, बीसी 8040 और बीसी गर्ल्स 2013 को सफलता मिली है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button