परिषदीय विद्यालयों में सत्र शुरू होने से पहले पहुंचेंगी किताबें

लगभग 20 जिलों में पहुंच गई हैं पाठ्यपुस्तकें

यहां से बीएसए व स्कूलों में पहुंचाई जाएंगी

लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2023-24 शुरू होने से पहले पाठ्यपुस्तकें पहुंच जाएंगी। अब तक लगभग 20 जिलों में किताबें पहुंच चुकी हैं। जहां से इन्हें बीएसए कार्यालय और फिर विद्यालयों में भेजा जाएगा। यह प्रक्रिया मार्च तक पूरी कर ली जाएगी।

राज्य सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को निःशुल्क किताबें, यूनिफॉर्म आदि का वितरण करती है। कई बार नया शैक्षिक सत्र शुरू होने के बाद भी विद्यालयों में किताबें नहीं पहुंच पाती हैं। इससे बच्चों और शिक्षकों को काफी परेशानी होती है। यही वजह है कि इस बार पाठ्यपुस्तकें पहुंचाने की कवायद काफी पहले शुरू कर दी गई है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि सभी जिलों में फरवरी तक किताबें पहुंचाने का लक्ष्य है। मार्च में इन किताबों को विद्यालयों तक पहुंचा दिया जाएगा। जिससे अप्रैल में जब नया सत्र शुरू हो तो हर बच्चे के हाथ में किताबें हों।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply