मोबाइल फोन पर भी अपलोड हो सकेंगी बेसिक की किताबें, विभाग की नई पहल से बच्चों को मिलेगी सुविधा
आजमगढ़:- बेसिक शिक्षा विभाग ने एक नई पहल की है । स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों की किताबों का पाठ्यक्रम अब मोबाइल पर भी अपलोड हो सकेगा । विभाग ने सभी विषयों के किताबों का क्यूआर कोड ( क्वीक रस्पांस अर्थात त्वरित प्रतिक्रिया कोड ) जारी कर दीक्षा एप पर डाल दिया है । बच्चे मोबाईल के माध्यम से क्यूआर कोड की एप में डालकर एक क्लिक पर पूरा पाठयक्रम डाउनलोड कर सकते हैं ।
जिले में 2702 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं । इनमें 1220 प्राथमिक , 528 उच्च प्राथमिक एवं 454 कंपोजिट विद्यालय है । इसके अलावा 21 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के लगभग सवा चार लाख बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें दी जानी है । जिले में कुल 28 लाख 85 हजार 976 पुस्तकें जिले को उपलब्ध कराई जानी है । अब तक जिले में कुल चार लाख 58 हजार 681 पुस्तकें आ चुकी है ।
विभाग ने अधिकांश स्कूलों में अभी बच्चों को किताबें तक नहीं मिल सकी है । ऐसे में शासन ने अब बच्चों की पढ़ाई करने के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम की सुविधा भी मुहैया करा दी गई है । शासन ने जो किताब भेजी हैं , उस पर एक क्यूआर कोड डाला गया है बच्चे उस क्यूआर कोड को विभाग को एप में डालकर पूरा पाठ्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं । इसमें अलग – अलग कक्षाओं की किताबों का अलग अलग पाठ्यक्रम डाला गया है । बच्चों को पहले इस कोड को स्कैन करना होगा ।