Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

मदरसा छात्रों की किताबों का पैसा DBT के माध्यम से अब सीधे खाते में


मदरसा छात्रों की किताबों का पैसा DBT के माध्यम से अब सीधे खाते में

लखनऊ । मदरसा छात्रों को एनसीईआरटी की किताबों के लिए पैसा उनके अभिभावकों के बैंक खातों में डीबीटी से भेजा जाएगा । सोमवार को मदरसों के सर्वे संबंधी बैठक में यह निर्णय लिया गया । अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को यह सुविधा मिलेगी । सरकार का उद्देश्य मदरसों की शिक्षा प्रणाली को आधुनिक एवं गुणवत्तायुक्त बनाना है ।

बैठक में पोषण अनुदान योजना के 14 करोड़ के बजट का इस्तेमाल किताबों पर खर्च करने पर सहमति बनी । प्रदेश में 558 अनुदानित मदरसे हैं । इनमें कक्षा एक से आठ तक लगभग एक लाख छात्र अध्ययनरत हैं । मंत्री ने कहा कि मदरसे के कुछ प्रतिभाशाली छात्रों ने नीट में सफलता पाई है । उन्हें सम्मानित किया जाएगा ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version