मदरसा छात्रों की किताबों का पैसा DBT के माध्यम से अब सीधे खाते में
लखनऊ । मदरसा छात्रों को एनसीईआरटी की किताबों के लिए पैसा उनके अभिभावकों के बैंक खातों में डीबीटी से भेजा जाएगा । सोमवार को मदरसों के सर्वे संबंधी बैठक में यह निर्णय लिया गया । अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को यह सुविधा मिलेगी । सरकार का उद्देश्य मदरसों की शिक्षा प्रणाली को आधुनिक एवं गुणवत्तायुक्त बनाना है ।
बैठक में पोषण अनुदान योजना के 14 करोड़ के बजट का इस्तेमाल किताबों पर खर्च करने पर सहमति बनी । प्रदेश में 558 अनुदानित मदरसे हैं । इनमें कक्षा एक से आठ तक लगभग एक लाख छात्र अध्ययनरत हैं । मंत्री ने कहा कि मदरसे के कुछ प्रतिभाशाली छात्रों ने नीट में सफलता पाई है । उन्हें सम्मानित किया जाएगा ।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat