Uncategorized

हृदय विदारक घटना: होमवर्क न करके आने पर 13 साल के छात्र को पीट पीट कर मार डाला, शिक्षक गिरफ्तार


हृदय विदारक घटना: होमवर्क ना करके आने पर 13 साल के छात्र को पीट पीट कर मार डाला, शिक्षक गिरफ्तार

राजस्थान के चुरू में एक दिल दहला दहला देने वाला मामला सामने आया है जिले के साला बार थाना क्षेत्र के गांव कोलासर में बुधवार को दोपहर शिक्षक की पिटाई से सातवीं क्लास के छात्र की मौत हो गई 13 साल का छात्र होमवर्क नहीं करके गया था शिक्षक ने उसे जमीन पर पटक पटक कर लात घुसा से इतना मारा कि उसके नाक से खून बहने लगा। छात्र बेहोश हो गया कुछ देर तक होश नहीं आने पर आरोपी शिक्षक ही उसे अस्पताल लेकर गया वहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया बच्चे के पिता की शिकायत पर आरोपी शिक्षक से पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया गया।

सिर आंख और मुंह पर चोट के निशान

मृतक छात्र के पिता ने बताया कि बच्चे के सिर आंख और छात्र और मुंह पर चोट के निशान थे पुलिस ने बताया कि स्कूल आरोपी शिक्षक के पिता बनवारी लाल का ही है मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बच्चा पहली क्लास से पढ़ रहा था। रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है इसके बाद शव को छात्र के परिजनों को सौंपा जाएगा। मृतक छात्र तीन भाई-बहनों में मंझिला था।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button