Uncategorized

खुशखबरी: योगी सरकार, सूबे के 16 लाख राज्यकर्मियों को दीपावली से पहले देगी बोनस और DA, सोमवार या मंगलवार तक हो सकती है घोषणा


खुशखबरी: योगी सरकार, सूबे के 16 लाख राज्यकर्मियों को दीपावली से पहले देगी बोनस और DA, सोमवार या मंगलवार तक राज्य सरकार भी DA व बोनस देने की घोषणा कर सकती है

केंद्र सरकार के महंगाई भत्ता बढ़ाने के निर्णय के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 लाख कर्मचारियों को भी बढ़ा हुआ डीए देने की उम्मीद जगी है। माना जा रहा है कि कर्मचारियों की जेब में दीपावली से पहले अक्टूबर का वेतन और बढ़ा हुआ डीए व बोनस के रूप में मोटी रकम मिलेगी।

केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते DA को बीती 1 जुलाई से 3 फ़ीसदी बढ़ाने का निर्णय करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के 16 लाख कर्मचारियों को भी अधिक DA की उम्मीद जगी है । चुनावी साल में कर्मचारियों को खुश करने के लिए राज्य सरकार भी जल्द इस निर्णय इस पर निर्णय कर सकती है। दीपावली के मौके पर कर्मचारियों को बोनस देती रही है इसलिए कर्मचारी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि बोनस के साथ उन्हें बढा हुआ डीए मिल सके।


माना जा रहा है कि कर्मचारियों की जेब में दीपावली से पहले अक्टूबर का वेतन के साथ बढ़ा DA और बोनस के रूप में मोटी रकम होगी। जिससे बाजार में तेज उछाल की उम्मीद की जा रही है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य कर्मचारियों को अभी मूल वेतन के 28 फीसद की दर से महंगाई भत्ता का दान कर रही है 3 फीसद महंगाई भत्ता बढ़ने से यह 31 फ़ीसदी हो जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वित्त विभाग अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों दैनिक वेतन भोगी और वर्क चार्ज कर्मचारियों को बोनस देने की फाइल तैयार कर ली है। अब सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का इंतजार हो रहा है। DA वृद्धि का सर्कुलर अपलोड हो जाने पर यूपी में भी इसकी फाइल तैयार हो जाएगी। सोमवार या मंगलवार तक राज्य सरकार भी DA व बोनस देने की घोषणा कर सकती है। जुलाई महीने के महंगाई भत्ते दिए का लाभ जुलाई से ही राज्य कर्मचारियों को मिलेगा सरकार तय करेगी कि जुलाई से सितंबर तक की धनराशि एरियर के रूप में या भविष्य में दिखा दो और अन्य बचत पत्रों के जरिए देगी। इसके साथ ही पेंशनरों के लिए महंगाई राहत (डीआर) की घोषणा भी होने की उम्मीद है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button