बोर्ड सचिव ने परीक्षा केंद्रों की 18 बिन्दुओं पर मांगी रिपोर्ट

प्रयागराज:- हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा से यूपी बोर्ड के अफसर परीक्षा केंद्रों और कंट्रोल रूम को लेकर गंभीर हो गए हैं। नकलविहीन और शुचितापूर्वक परीक्षा कराने के लिए कोई कसर न रह जाए इसलिए सारी कवायद जा रही है। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सोमवार को मेरठ, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिव को पत्र लिखकर 18 बिन्दुओं पर प्रतिदिवस ( डे-टू-डे) रिपोर्ट मांगी है।

दो दिन केंद्रों की जांच करेंगे नामित अधिकारी

बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी 75 जिलों में एक-एक अधिकारी को नामित किया गया है। ये अधिकारी आठ व नौ फरवरी को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर आख्या महानिदेशक स्कूल शिक्षा, सचिव यूपी बोर्ड और संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को देंगे। डीएम की जिम्मेदारी होगी कि केंद्रों में चिह्नित कमियों को तत्काल दूर कराएंगे।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply