UP Board & CBSE Board News

10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड ने जारी किए टिप्स, देखें


10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड ने जारी किए टिप्स, देखें

यूपी बोर्ड के विशेषज्ञों ने पहली बार प्रमुख विषयों पर दिए सुझाव, होगी सहूलियत

प्रयागराज:- 16 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए पहली बार बोर्ड के विशेषज्ञों ने प्रमुख विषयों पर टिप्स दिए हैं। इससे परीक्षार्थियों को सहूलियत होगी।सचिव दिब्यकांत शुक्ल के अनुसार परीक्षार्थी पूर्ण सकारात्मकता के साथ बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते हुए परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें, इसके लिए बोर्ड की ओर से हाईस्कूल स्तर पर हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान तथा इंटर स्तर पर हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषयों की तैयारी के लिए सुझाव तैयार किए गए हैं। परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए ये टिप्स बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर उपलब्ध हैं। 2023 की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 2750913 और हाईस्कूल 3116485 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं।

अंग्रेजी:

पैसेज को सावधानीपूर्वक दो बार पढ़ें। प्रश्नों के उत्तर किताबी भाषा में न देकर अपने शब्दों में लिखें। प्रार्थना पत्र और पत्र सही फॉर्मेट में होने चाहिए। प्रमुख बिन्दुओं को बॉक्स में लिख सकते हैं।

सामाजिक विज्ञान:

वर्णनात्मक भाग में लघु एवं विस्तृत उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर लिखते समय प्रश्न की प्रकृति एवं आवश्यकतानुसार फ्लो चार्ट का भी प्रयोग करें। उत्तर लिखते समय यथासंभव नामांकित चित्रों, रेखाचित्रों एवं आंकड़ों का प्रयोग अवश्य करें। इससे आपके उत्तर अधिक प्रभावी होंगे।

हिन्दी:

निर्धारित काव्य का अध्ययन करते समय काव्य सौंदर्य के तत्वों (रस, छंद, अलंकार) को रेखांकित करें और परिभाषा एवं उदाहरण का अभ्यास करें। गद्य में लेखकों की रचनाओं को पढ़ते समय प्रत्येक अध्याय के मूल भाव को समझें तथा सारांश, उद्देश्य एवं भाषा शैली को अपने शब्दों में लिखने का अभ्यास करें। लेखक एवं कवि का जीवन परिचय लिखते समय फ्लो चार्ट का प्रयोग करें। उत्तर लिखते समय व्याकरण के नियमों एवं चिराम चिह्नों जैसे अल्पविराम, पूर्णविराम आदि का सावधानीपूर्वक पालन करें।

विज्ञान

रसायन विज्ञान के समीकरणों को लिखकर संतुलित करने का अभ्यास करें। समीकरण में ताप, दाब उत्प्रेरक वर्धक आदि का उल्लेख अवश्य करें। भौतिक विज्ञान के सूत्रों की सूची बनाएं तथा आंकिक प्रश्नों को हल करने का अभ्यास करें। जीव विज्ञान में वर्गीकरण से संबंधित अध्यायों को चार्ट के माध्यम से याद करें।

गणित:

अध्यायवार सूत्रों की सूची बनाकर अपने स्टडी रूम में चिपका लें और कंठस्थ कर लें। ज्यामिति में रचना से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देते समय हमेशा नुकीली पेंसिल का प्रयोग करें। प्रश्नों को हल करते समय आवश्यक सभी चरण जरूर लिखें। आवश्यक चित्रों एवं ग्राफ का प्रयोग अवश्य करें। रफ कार्य करने के बाद काट दें।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button