UP Board & CBSE Board News
यूपी बोर्ड पंजीकरण को छह दिन का मौका
यूपी बोर्ड पंजीकरण को छह दिन का मौका
प्रयागराज। यूपी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा नौ से 12 तक में प्रवेश को छह दिन का समय बचा है। 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ हाईस्कूल और इंटर में पंजीकरण दस अक्तूबर तक होगा। न्रौ और 11 में विलंब शुल्क नहीं लगेगा। प्रधानाचार्य अपनी लॉगिन आईडी से चालान से जमा परीक्षा शुल्क की सूचना और शैक्षिक विवरण दस अक्तूबर तक दे सकते हैं।
