यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से, प्रयागराज में 24 फरवरी की परीक्षा स्थगित


यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से, प्रयागराज में 24 फरवरी की परीक्षा स्थगित

लखनऊ/प्रयागराज। यूपी बोर्ड की वर्ष 2025 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी सोमवार से शुरू होंगी। परीक्षाएं प्रदेश के 8140 केंद्रों में 12 मार्च तक चलेंगी।

महाकुंभ को देखते हुए प्रयागराज में 24 फरवरी की परीक्षा स्थगित कर नौ मार्च के लिए प्रस्तावित किया गया है। दोनों परीक्षाओं में कुल 54.37 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली बार केंद्रों पर परीक्षार्थियों को प्राथमिक उपचार की सुविधा के साथ मनोचिकित्सकों द्वारा परामर्श की भी व्यवस्था की गई है।

नकल पर निगरानी के लिए केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डर व 291566 सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल होगा। 17 जिलों के संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी। एसटीएफ, एलआईयू आदि एजेंसियां परीक्षा को देखते हुए सक्रिय हैं।


Exit mobile version